गाजियाबाद। दिल्ली के लालकिला के पास हुए बम धमाके के बाद गाजियाबाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
पुलिस टीमों ने विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाई। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गोड़ स्वयं ट्रांस हिंडन डीसीपी और एसीपी के साथ देर रात तक चेकिंग में शामिल रहे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिले में वीआईपी मूवमेंट और सीमावर्ती इलाकों को ध्यान में रखते हुए सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। हाइवे और प्रवेश मार्गों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
लालकिला धमाके के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस देर रात तक लगातार चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
