गाजियाबाद: मॉर्निंग वॉक पर चेन स्नेचिंग करने वाले फैमिली गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद। जिले के कविनगर थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों से चेन और मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले फैमिली गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्य सरगना श्यामा की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार राम, मंजू रानी और रजनी सगे भाई-बहन हैं जबकि मुख्य आरोपी श्यामा राम का जुड़वा भाई है। दोनों भाई जुड़वा होने के साथ हमशक्ल भी हैं, जिसका फायदा उठाकर वे अक्सर एक-दूसरे पर आरोप लगाकर बच निकलते थे।
गैंग की कार्यप्रणाली भी योजनाबद्ध थी। राम और श्यामा चेन और मोबाइल स्नेचिंग करते थे, जबकि उनकी बहनें चोरी का माल दुकानों में बेच देती थीं ताकि कोई शक न करे। चोरी से प्राप्त पैसों का इस्तेमाल वे अपनी आय्याशियों में करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की चार चेन के टुकड़े, पीले धातु की तीन गोलियां और 4570 रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गैंग 2019 से लगातार स्नेचिंग और लूट की घटनाओं में लिप्त है। श्यामा, मोनू और पंकज की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।
