गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी में सोमवार की सुबह एक बड़ा सांप निकलने से अफरा-तफरी मच गई। सोसाइटी के T1 और T2 टावर के पास रखे ट्रांसफार्मर पर इंडियन रैट स्नेक देखा गया, जिसे आम भाषा में धामन या घोड़ा पछाड़ सांप कहा जाता है।
यह घटना उस समय हुई जब सोसाइटी के कर्मचारी ट्रांसफार्मर के पास साफ-सफाई कर रहे थे। अचानक सांप देखने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत आरडब्ल्यूए ऑफिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मैनेजर राहुल त्यागी मौके पर पहुंचे और सांप पकड़ने के लिए विशेषज्ञ को बुलाया गया। लेकिन पकड़े जाने से पहले ही सांप रेलवे लाइन की ओर चला गया और वहां से गायब हो गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोसायटी के पास से रेलवे लाइन गुजरती है, जिससे सांप अक्सर सोसायटी में आ जाते हैं। सांप निकलने के बाद निवासियों में डर का माहौल है और उन्होंने आरडब्ल्यूए से स्थाई समाधान की मांग की है।