नोएडा में 40 एमएलडी गंगाजल परियोजना से मीठा पानी उपलब्ध, 2.47 करोड़ रुपये का निवेश
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण शहरवासियों को गंगाजल आपूर्ति के तहत मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए विशेष कार्य कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को सेक्टर-116 स्थित जलाशय परिसर में पूर्व संचालित 37.50 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के अन्तर्गत 40 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति संबंधी कार्य का लोकार्पण किया गया। नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबन्धक (जल) आरपी सिंह ने बताया कि शहरवासियों को गंगाजल आपूर्ति के तहत मीठा पानी
उपलब्ध कराने आज पूर्व संचालित 37.50 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के अन्तर्गत 40 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति संबंधी कार्य का लोकार्पण किया गया।
महाप्रबन्धक ने बताया कि इस कार्य पर 2.47 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है। इस गंगाजल की परियोजना द्वारा आपूर्ति गंगाजल से नोएडा क्षेत्र के अन्तर्गत सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79, सेक्टर-116 एवं 117 को पर्याप्त मात्रा में मिश्रित गंगाजल आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि पर्व में व्याप्त इन सेक्टरों की उच्च टीडीएस संबंधी समस्या का निराकरण किया जा सकेगा।
