नोएडा में 'योगी का इंतजार' बना मुसीबत, ₹400 करोड़ का एलिवेटेड रोड बंद, किसान संगठन ने घेरा
4 किमी के सफर में लग रहे 10 किमी; प्राधिकरण पर उदासीनता का आरोप, उद्घाटन की राह देख रहा भंगेल एलिवेटेड रोड
नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में करोड़ों की लागत से तैयार भंगेल एलिवेटेड रोड पिछले कई महीनों से पूरी तरह बनकर तैयार होने के बावजूद बंद पड़ा है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन के बाद शुरू किए जाने का इंतजार किया जा रहा है, जिससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाले इस व्यस्त मार्ग पर यात्रियों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है।
किसान संगठन ने जताया विरोध
सोमवार को किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस देरी पर अपना विरोध दर्ज कराया। नोएडा सेक्टर 41 स्थित आगाहपुर गांव के सामने बने बंद एलिवेटेड रोड पर एकत्रित होकर उन्होंने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि डीएससी रोड (DSC Road) नोएडा का एक अत्यंत व्यस्त मार्ग है, जिससे लाखों लोग गुजरते हैं। बरौला और भंगेल में जाम की समस्या को देखते हुए इस एलिवेटेड रोड की शुरुआत की गई थी।
जनता का पैसा और समय बर्बाद
-
निर्माण में देरी: इस रोड को बनाने का काम सन 2020 में शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 2022 तक पूरा होना था, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह समय पर पूरा नहीं हो सका।
-
उद्घाटन की राह: अब, करोड़ों रुपये की लागत से यह रोड कई महीने पहले ही तैयार हो चुका है, लेकिन यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन की राह तक रहा है।
-
यात्री परेशान: किसान संगठन का आरोप है कि इस बेवजह की देरी से जनता का पैसा और समय दोनों बर्बाद किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा यह कहा जा रहा है कि "सीएम साहब समय नहीं दे पा रहे हैं", जिसकी वजह से जनता परेशान है।
विरोध प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मात्र 4 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए लोगों को 10 से 12 किलोमीटर का लंबा और समय खर्च करने वाला सफर तय करना पड़ रहा है, जिससे ईंधन की बर्बादी भी हो रही है।
किसान संगठन ने मांग की है कि अगर मुख्यमंत्री का समय नहीं मिल पा रहा है, तो जनहित को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण को इस तैयार रोड को तत्काल आम जनता के लिए खोल देना चाहिए, ताकि जाम से राहत मिल सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
