मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी ने दिखाया दम, दिवाली पर निवेशकों की खुशी दोगुनी


सेंसेक्स 200 अंक से अधिक मजबूत, निफ्टी भी ऊपर

कौन से शेयर चमके और कौन से गिरावट में
सेंसेक्स के टॉप गेनर में इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, बीईएल और पावर ग्रिड शामिल थे। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर गिरावट में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में क्रमशः 162.73 और 511.25 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों की सकारात्मक लहर
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान एशियाई बाजार भी सकारात्मक क्षेत्र में रहे। शंघाई कंपोजिट 1.36%, हांगकांग का हैंगसेंग 0.77%, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.24% और जापान का निक्केई 225 0.15% बढ़ा। इससे पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए थे। इससे निवेशकों का आत्मविश्वास और बढ़ा, और भारतीय बाजार में भी तेजी देखी गई।
बीते दिन का बाजार समापन
30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स ने मंगलवार को 411.18 अंक की बढ़त के साथ 84,363.37 पर बंद किया। 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी ने 133.30 अंक की मजबूती के साथ 25,843.15 पर कारोबार समाप्त किया। इस दिवाली, मुहूर्त ट्रेडिंग ने निवेशकों के लिए शुभ शुरुआत का संदेश दिया और भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल कायम किया।