ईडी का बड़ा एक्शन: अनिल अंबानी को फिर समन, 7,500 करोड़ की संपत्ति कुर्की के बीच 14 नवंबर को होगी अहम पूछताछ
Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को कथित बैंक धोखाधड़ी और धन शोधन मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए तलब किया है। यह दूसरा मौका है जब एजेंसी ने 66 वर्षीय उद्योगपति को इस केस में पेश होने के लिए कहा है।
कथित बैंक लोन फ्रॉड पर ईडी की निगाहें और तेज
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने यह समन कथित तौर पर एसबीआई से जुड़े एक बड़े बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में जारी किया है। आरोप है कि रिलायंस एडीए समूह की कई कंपनियों ने बैंक ऋणों का गलत इस्तेमाल किया, जिसके चलते भारी वित्तीय अनियमितताओं की आशंका जताई गई है।
ईडी ने अनिल अंबानी को 14 नवंबर को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में पेश होकर सभी सवालों के उत्तर देने के निर्देश दिए हैं। एजेंसी इस मामले में फंड फ्लो, कंपनियों के बीच धन के ट्रांसफर और संभावित मनी लॉन्ड्रिंग रूट्स को खंगालने में जुटी है।
अंबानी समूह की 7,500 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की कुर्क
ईडी की जांच अब सीधे अंबानी समूह की संपत्तियों तक पहुंच चुकी है। हाल ही में एजेंसी ने समूह से जुड़ी कंपनियों की लगभग 7,500 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। इनमें जमीन, ऑफिस, निवेश और बैंक खातों से जुड़े कई परिसंपत्तियां शामिल हैं।
एजेंसी का मानना है कि ये संपत्तियां कथित तौर पर धोखाधड़ी से हासिल बैंक ऋणों से जुड़ी हो सकती हैं। ईडी के अनुसार, जांच आगे बढ़ते ही कई और वित्तीय खुलासे होने की संभावना है, जिसके चलते अनिल अंबानी की उपस्थिति बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
