गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन से गिरने पर हेड कांस्टेबल के कटे दोनों पैर, हालत गंभीर

गाजियाबाद। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम एक हृदयविदारक हादसा पेश आया, जिसमें ट्रेन से उतरते समय एक हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनके दोनों पैर बुरी तरह कट गए।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राहत अली का दाहिना पैर जांघ से ऊपर से अलग हो गया, जबकि बाएं पैर का पंजा कुचल गया। इसके अलावा, उनके बाएं हाथ की छोटी उंगली भी कट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घायल कांस्टेबल को तुरंत यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज जारी, स्थिति गंभीर:
अस्पताल में हेड कांस्टेबल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। घायल को अब तक 10 लीटर रक्त चढ़ाया जा चुका है और आरपीएफ गाजियाबाद टीम लगातार उनके इलाज की निगरानी कर रही है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।