गाजियाबाद। जिले में एक होटल कमरे में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार हत्या आरोपी महिला का पुरुष मित्र प्रवीण द्वारा की गई।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रवीण और महिला मित्र ने होटल में शराब पी थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और इसके दौरान प्रवीण ने महिला की पिटाई की। इसके बाद दोनों सो गए। सुबह जब महिला उठी नहीं, तो पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस ने महिला को अस्पताल ले जाकर चिकित्सकों को दिखाया, जहां डॉक्टरों ने शरीर की जांच में कई जगहों पर फ्रैक्चर पाए। यही वजह बताई गई कि अत्यधिक दर्द और चोटों के कारण महिला की रात भर मौत हो गई।
महिला पहले से ही विधवा थी और उसकी जान पहचान प्रवीण से हुई थी। प्रवीण पहले तलाकशुदा था। दोनों के बीच दोस्ती और मोहब्बत हुई, लेकिन यह रिश्ता एक दुखद अंत पर पहुंच गया।