नोएडा में ठंड के बीच चोरी की घटनाएं बढ़ीं: मंदिर व इलेक्ट्रिकल दुकान से कीमती सामान चोरी
नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। थाना बीटा-दो क्षेत्र में स्थित वैभव लक्ष्मी मंदिर परिसर में रखे तीन दान पात्रों के ताले तोड़कर नकदी व अलमारी का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी किया गया है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इसके अलावा चोरों ने थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियापुर गांव में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति की दुकान से लाखों रुपए कीमत का बिजली की तार चोरी कर लिया है। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीटा-दो में स्थित वैभव लक्ष्मी मंदिर में सुबह भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि परिसर में रखे तीन दान पात्रों के ताले व लाकर टूटे मिले। मंदिर के कमरे में रखे अलमारी का भी ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि दान पत्र से चोर नकदी और अलमारी से कीमती सामान चोरी हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि मंदिर समिति के दो पक्षों में आपसी विवाद है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
नोएडा के थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि जतिन गोयल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि होशियापुर गांव में उनकी बिजली की दुकान है। पीड़ित के अनुसार आज तड़के 3 बजे के करीब अज्ञात चोर उनकी दुकान पर आए तथा उन्होंने दुकान से लाखों रुपए कीमत के बिजली की केबल चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की 2 टीमें लगाकर चोरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
