नोएडा: कंपनी का माल गबन कर कबाड़ी को बेचने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, 15 लाख रुपये का माल बरामद
नोएडा। नोएडा की एक कंपनी से ऑर्डर का माल सप्लाई करने गये एक कर्मचारी ने लाखों रुपए के धागे व थ्रेड कटर को गबन कर कबाड़ी को बेच दिया। इस मामले में थाना सेक्टर-63 पुलिस ने कंपनी का माल चोरी व गबन करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही पर चोरी का लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद किया है।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से एक कंपनी का माल चोरी व गबन करने वाले वांछित अभियुक्त धीरज सक्सेना पुत्र राकेश सक्सेना को पुस्ता मोड न्यू उस्मानपुर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे व निशानदेही से कंपनी से चोरी व गबन के 16 बोरे भिन्न-भिन्न आर्टिकल नंबरों के धागें, 116 पेटियां भिन्न-भिन्न आर्टिकल नंबरो के धागें, 3236 बॉक्स भिन्न-भिन्न आर्टिकल नंबरों के धागें, 3 पारदर्शी पिन्नी पैकेट रंगीन धागे व 6 पेटियां थ्रेड कटर बरामद किया है। जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये हैं।
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभियुक्त धीरज सक्सेना सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में फील्ड यूनिट के पद पर कार्यरत था, जिसका कार्य ऑर्डर प्राप्त होने पर माल की सप्लाई करना था। बीते 4 जनवरी 2026 अभियुक्त धीरज सक्सेना कंपनी से लाखों रुपए कीमत का माल लेकर गया था। उसके द्वारा माल को नहीं पहुंचाया गया और करीब 300 पेटी सामान का गबन कर लिया था। उन्होंने बताया कि उक्त घटना के संबंध में वादी द्वारी दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मालिक का विश्वास प्राप्त होने के पश्चात् मेरे मन में लालच आ गया था। चोरी किए गए उक्त सामान को एक कबाड़ी को बेच दिया गया था। उन्होंने बताया कि चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी की अब गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
