गाजियाबाद में फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार पर फिर FIR, रेप पीड़िता की वकील को हत्या की धमकी देने का आरोप
गाजियाबाद। हरियाणवी इंडस्ट्री के फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को उनके खिलाफ गाजियाबाद के कविनगर थाने में हत्या की धमकी देने के आरोप में एक और केस दर्ज किया गया है। यह एफआईआर एक महिला वकील की शिकायत पर हुई है, जो उत्तर कुमार के खिलाफ चल रहे रेप केस में पीड़िता की पैरवी कर रही हैं।
केस छोड़ने के लिए धमकी और गालियां
पीड़ित महिला वकील ने जान का खतरा जताते हुए अपनी शिकायत में बताया कि वह उत्तर कुमार से जुड़े रेप केस में पीड़िता की तरफ से वकील हैं। इस कारण उत्तर कुमार अपने सहयोगी सोनम सेन और अन्य लोगों के माध्यम से उन्हें लगातार धमकी दिलवा रहे हैं। वकील ने आरोप लगाया कि उन्हें गालियां दी गईं और केस छोड़ने के लिए कहा गया। जब उन्होंने मना किया तो उन्हें सीधे हत्या की धमकी दी गई, जिसमें एक धमकी कचहरी के बाहर भी दी गई।
वकील ने बताया कि धमकी देने का सिलसिला 7 नवंबर से शुरू हुआ, और 8 नवंबर को यू-ट्यूब के माध्यम से एक वीडियो अपलोड कर अभद्र तरीके से धमकी दी गई। कविनगर थाने में फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार और सोनम सेन के खिलाफ BNS 352, 351(2) और सूचना प्रौद्योगिकी 67 के तहत केस दर्ज किया गया है।
रेप केस और सीएम आवास पर आत्मदाह का प्रयास
उत्तर कुमार पर रेप का केस दर्ज कराने वाली एक्ट्रेस मूल रूप से हापुड़ की रहने वाली है और नोएडा में रहती है। उसने 24 जून की रात शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दी थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि अगस्त 2020 में काम के दौरान उसकी मुलाकात उत्तर कुमार से हुई थी, जिसने उसे बड़ी स्टार बनाने का वादा किया और लगातार अपने गाजियाबाद ऑफिस में बुलाता रहा।
इस मामले में पुलिस की कथित निष्क्रियता से परेशान होकर, एक्ट्रेस ने 6 सितंबर 2023 को नोएडा से लखनऊ जाकर सीएम आवास के पास (टैंगो-1 बैरिकेडिंग) पर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था। पुलिसकर्मियों ने भागकर उसके हाथ से बोतल छीनी थी। पूछताछ में एक्ट्रेस ने बताया था कि 25 दिन तक एफआईआर दर्ज न होने के बाद उसने हाईकोर्ट में अपील की, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ था।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
