बुलडोजर लेकर पहुंचे नायब तहसीलदार पर हमला, सिर फटा; भीड़ ने तीन झोपड़ियों में आग लगाई
3 करोड़ की पट्टे की जमीन पर विवाद, 13 लोगों पर केस दर्ज; गांव में तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात
प्रयागराज। सरकारी आदेश पर पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम पर सोमवार को हिंसक हमला किया गया। बहरिया थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला जब बुलडोजर लेकर पहुंचे, तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में नायब तहसीलदार का सिर फट गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं। दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
भीड़ ने की आगजनी, गृहस्थी हुई राख
पथराव के साथ ही आक्रोशित भीड़ ने आगजनी भी शुरू कर दी। अचानक तीन झोपड़ियों में आग लगा दी गई, जिससे ग्रामीणों की गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने ही पानी डालकर आग पर काबू पाया।
यह पूरा विवाद करनाईपुर गांव में स्थित 9.5 बीघे जमीन के टुकड़े को लेकर है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। यह जमीन 1980 में श्याम लाल को पट्टे में मिली थी। उनके वारिस राजेंद्र कुमार शर्मा और 2018 में पट्टे के हिस्सेदार जुबैर के बीच कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था।
कोर्ट के आदेश पर पहुंची थी टीम
जुबैर ने जमीन खाली कराने के लिए कोर्ट का सहारा लिया था, जिसके बाद एसडीएम फूलपुर जूही प्रसाद ने अवैध कब्जा हटवाने का आदेश दिया था। इसी आदेश के अनुपालन में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला शाम करीब 5 बजे फूलपुर, मऊआइमा और बहरिया थाने के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे।
एसीपी विवेक यादव ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम कब्जा हटाने गई थी। कब्जा धारकों द्वारा पथराव और आगजनी की गई। कानूनगो राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। गांव में फिलहाल तनावपूर्ण शांति है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
