13 दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी तेज, शामली में अधिकतम वादों के निस्तारण पर जोर
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों की समन्वय बैठक
शामली । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (दिनांक 13.12.2025) को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को शामली में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आहूत की गई। इस लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का अंतिम निस्तारण सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया।
सभी विभागों को योगदान देने का निर्देश
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया। लोक अदालत का उद्देश्य जनता को त्वरित और सस्ता न्याय उपलब्ध कराना तथा न्यायालयों पर लंबित मामलों का बोझ कम करना होता है।
बैठक में श्रीमती आँचल कसाना (प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), हामिद हुसैन (नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत) सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह (कैराना) व अमरदीप कुमार (शामली), एआरटीओ रोहित राजपूत, तहसीलदार अर्जुन चौहान (कैराना) व श्रीमती ललीता चौधरी (ऊन), और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने लोक अदालत में अधिकतम वादों के निस्तारण को सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
