लखपति महिला कार्यक्रम पर शामली में फोकस, SHG को कन्वर्जेंस से मिलेगा लाभ, सीडीओ ने दिए निर्देश
शामली। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत 'लखपति महिला कार्यक्रम' को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से, सोमवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (CDO) विनय कुमार तिवारी ने की, जिसमें स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के आर्थिक उत्थान पर मुख्य रूप से चर्चा की गई।
विभागों को दिए गए कड़े निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी विभागों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ-साथ, सभी विभाग यह स्पष्ट करें कि वे अपने स्तर पर किस प्रकार से समूह की महिला सदस्यों या कैडरों को लाभ पहुंचा सकते हैं।
बैठक में उपायुक्त (स्वतः रोजगार) प्रेम चन्द ने विस्तार से बताया कि कन्वर्जेंस के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कैसे अधिक सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने सभी सम्मिलित विभागों को यह भी निर्देशित किया कि वे अपनी कार्ययोजना (Action Plan) तुरंत तैयार करें और अतिशीघ्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। यह कार्ययोजना कन्वर्जेंस के आधार पर महिलाओं को लाभ दिलाने की प्रक्रिया को गति देगी।
बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक पंजाब नैशनल बैंक, समस्त सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.), लेखा सहायक नमन जैन, जिला मिशन प्रबन्धक श्रीमती ममता देवी और समस्त ब्लाॅक मिशन प्रबन्धकों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया और योजना को सफल बनाने का संकल्प लिया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
