खतौली में बीएलओ के असहयोग पर फूटा रोष, एसडीएम निकिता शर्मा ने किया स्थलीय निरीक्षण, सपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
खतौली/मुजफ्फरनगर: खतौली में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) के तहत मतदाता पंजीकरण फॉर्म भरने में लोगों को आ रही समस्याओं को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने एसडीएम निकिता शर्मा से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। सपाइयों ने आरोप लगाया कि कुछ बीएलओ सही जानकारी नहीं दे रहे हैं, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति है और लोग फॉर्म भरवाने के लिए शिक्षित लोगों और नेताओं के पास दौड़ लगा रहे हैं।
एसडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
इस गंभीर शिकायत के बाद, एसडीएम एवं निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी निकिता शर्मा ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने गांव खांनोपुर, बौपाड़ा और नावाला आदि में स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने बीएलओ के साथ बैठकर फॉर्म भरने से लेकर पोर्टल पर अपलोड करने तक की प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की और कार्य में तेज़ी लाने के कड़े निर्देश दिए।
एसडीएम निकिता शर्मा ने सपाइयों को आश्वासन दिया कि पुनरीक्षण कार्य को और बेहतर ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रही हैं और सभी सुपरवाइजर व बीएलओ को वोटरों की शंकाओं का निदान करने और सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।
"लापरवाही बर्दाश्त नहीं"
एसडीएम निकिता शर्मा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सभी बीएलओ निर्धारित समय सीमा में अपने प्रपत्र सही ढंग से भरकर तुरंत पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा, "लक्ष्य शत प्रतिशत प्रपत्र वितरण का है। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी।" उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाने की चेतावनी भी दी, क्योंकि इस प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ समय पर पूरा कराना शासन की पहली प्राथमिकता है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
