धीरेंद्र शास्त्री बोले—“देश बाबर का नहीं, राम का है”; जया किशोरी के सामने रहा बागेश्वर बाबा का दबदबा
मथुरा - बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ शनिवार को नौवें दिन मथुरा में जारी रही। पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग दर्शन एवं सहभागिता के लिए पहुंचे।
पदयात्रा में शनिवार सुबह कथावाचक जया किशोरी और लोकप्रिय गायक बी प्राक शामिल हुए। इससे पहले शुक्रवार शाम बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, फिल्म निर्माता एकता कपूर और अभिनेता राजपाल यादव भी यात्रा में जुड़े थे।
इसके अतिरिक्त मृदुलकांत शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर, चिन्मयानंद बापू सहित कई संत-महंत पदयात्रा में उपस्थित रहे।
मथुरा के संस्कृत विश्वविद्यालय के विराम मंच पर शिल्पा शेट्टी ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाक़ात की और कहा, “महाराज जी, मैं बस एक कॉल दूर हूं, जब बुलाएं आ जाऊँगी।” इस दौरान राजपाल यादव के साथ उनकी मज़ाकिया बातचीत भी लोगों का ध्यान खींच गई।
पदयात्रा मथुरा में 55 किलोमीटर की दूरी चार दिनों में तय करेगी। कल, 16 नवंबर को इसका समापन होगा। गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा से होते हुए यात्रा यूपी में दाखिल हुई थी।
मंच पर जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री दोनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप से सुर्खियों में रखा। सूत्रों के अनुसार, मंच संचालन के दौरान दोनों कथावाचकों की शैली को लेकर कुछ समय चर्चा भी रही, परंतु कार्यक्रम सुचारु रूप से आगे बढ़ा।
