मर्सिडीज वाले लोग गमले चुरा ले गए, पकड़ते तो बेइज्जती होती, इसलिए बुलाकर CCTV दिखाए, योगी ने खोली पोल
कानून व्यवस्था सुधरी तो 8 साल में आया 45 लाख करोड़ का निवेश, यूपी अब 'टॉप अचीवर'
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और आर्थिक प्रगति पर बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि 2017 से पहले पहचान के संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश को अब 'टॉप अचीवर' बना दिया गया है। उन्होंने राज्य में आए भारी निवेश का श्रेय सख्त कानून व्यवस्था को दिया और एक अजीब वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि G-20 समिट के दौरान लखनऊ में मर्सिडीज कार वाले लोग सजावट के लिए लगाए गए गमले चुरा ले गए।
गमला चोरी पर प्रशासन का नरम रुख
CM योगी ने कहा, "G-20 समिट के लिए हमने एक रोड को सजाया। गमले लगाए और कुछ दिन बाद गमले गायब मिले। लोग मर्सिडीज से गमले लेकर चले गए।" उन्होंने कहा कि गमलों के मुकाबले मर्सिडीज की कीमत कहीं ज्यादा है।
प्रशासनिक कार्रवाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमने कहा- पकड़ेंगे तो भी बेइज्जती है और छोड़ेंगे तो भी गलत है। इसलिए उन्हें बुलाकर सिर्फ सीसीटीवी फुटेज दिखा दो। उन्हें बताओं कि यह आपकी गाड़ी दिखी, इसमें से निकले लोग गमले ले गए।"
जीरो टॉलरेंस से बदली यूपी की पहचान
मुख्यमंत्री ने 2017 से पहले की स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि उस वक्त बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे और निवेशक पलायन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने जीरो टॉलरेंस की बात की तो लोगों ने इसे बयानबाजी समझा।
योगी ने दावा किया कि अब सभी त्योहार (होली, दिवाली, ईद, क्रिसमस) शांति से मनाए जाते हैं, क्योंकि कानून का पालन करना ही होगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर काम करने से निवेश की झड़ी लग गई। जहां पहले 5 साल में 50 हजार करोड़ का निवेश मिलना मुश्किल था, वहीं 8 साल में 45 लाख करोड़ का निवेश प्रदेश में आया है।
रक्षा क्षेत्र में यूपी की नई ताकत
CM योगी ने बताया कि पाकिस्तान के होश उड़ाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ में बनी है, जिसके लिए सरकार ने फ्री में लैंड दिया है। उन्होंने कहा कि जब यह यूनिट पूरी क्षमता से काम करेगी, तो हर साल GST से 500 से 600 करोड़ का राजस्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के होश उड़ाने वाले ड्रोन भी यूपी में ही बने हैं। उन्होंने विश्वविद्यालयों से अपील की कि वे इस इमर्जिंग टेक्नोलॉजी को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएं और शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करें।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
