अमृतसर के गांवों में पहुंचेगी राहत, AAP सांसद ने दी 50 लाख की मदद

On

 

और पढ़ें ग्रेटर नोएडा में किसान कोटे के प्लाट की धोखाधड़ी, महिला को चेक फर्जी होने का झटका

और पढ़ें दिल्ली के सुल्तानपुरी में ऑनलाइन जुआ रैकेट का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार

 

नई दिल्ली। भीषण बाढ़ से जूझ रहे पंजाब की मदद के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज बुधवार सुबह राहत सामग्री से भरा ट्रक लेकर पंजाब रवाना हुए। यह दिल्ली से भेजी गई 'आप' की पहली राहत खेप है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित पंजाब की जनता की मदद के लिए हर रोज दिल्ली से राहत सामग्री जाएगी।

और पढ़ें आधुनिक असम की सांस्कृतिक पहचान गढ़ने में भूपेन हजारिका का बड़ा हाथ- पीएम मोदी

 

राघव चड्ढा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश के ज़रिए कहा कि पंजाब के एक सांसद के तौर पर यह उनका कर्तव्य है कि वे हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा,

“आज पंजाब भयंकर प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है। पंजाब के सांसद के तौर पर यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं जितना कर सकता हूं, करूं। इसलिए मैंने अपने सांसद निधि (MPLADS) से ₹50 लाख अमृतसर ज़िले के बाढ़ प्रभावित गांवों की मदद के लिए आवंटित करने का फ़ैसला किया है।”

उन्होंने बताया कि यह राशि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्यों पर खर्च की जाएगी। इसके अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित घरों की मरम्मत, साफ-सफाई, दवाओं, पीने के पानी, अस्थायी आश्रयों और अन्य ज़रूरी व्यवस्थाओं में सहयोग दिया जाएगा, ताकि पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत मिल सके।

 

'आप' के नेता, विधायक, सांसद और कार्यकर्ता लगातार पंजाब पहुंचकर वहां सेवा देंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में दिल्ली के आरडब्ल्यूए, व्यापारी और देशभर के लोग भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''आज पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है और हर कोई अपने स्तर पर मदद कर रहा है।'' वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल खोलकर पंजाब की मदद में जुट रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज का राहत सामग्री लेकर खुद पंजाब जाना पार्टी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मीडिया से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ से लोगों की खेती, पशुओं और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। वहां की आम जनता और सरकार पूरी ताकत से राहत कार्यों में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने भी अपील की थी कि हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार सेवा करे।

 

पंजाब और सिख समाज ने हमेशा देशभर और पूरी दुनिया में आपदा के समय सबसे पहले मदद का हाथ बढ़ाया है। गुरुद्वारे का लंगर वहां पहुंचता है, जहां कई बार सरकारें और मीडिया भी नहीं पहुंच पाते। उन्होंने कहा, ''हम आज जो कर रहे हैं, वह उन्हीं से प्रेरित होकर कर रहे हैं, जिन्होंने हमेशा सेवा की परंपरा निभाई है।'' उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक और दिल्ली के कई कार्यकर्ताओं ने मिलकर राहत सामग्री की व्यवस्था की। अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर अब रोजाना आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राहत सामग्री लेकर पंजाब जाएंगे और तन-मन-धन से सेवा करेंगे। 


राघव चड्ढा ने इस आपदा को राजनीति से ऊपर मानते हुए पंजाब के सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ और सक्षम लोगों से अपील की कि वे भी इस मुश्किल समय में आगे आएं और हर ज़रूरतमंद परिवार तक मदद पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ किसी जाति, धर्म या दल को नहीं देखती, इसलिए सभी को एकजुट होकर पंजाब के लोगों के लिए काम करना चाहिए।

 राज्य सरकार भी राहत और बचाव कार्य में जुटी है। कई जगहों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। प्रशासन ने राहत शिविर, अस्थायी आश्रय और चिकित्सा शिविर बनाकर प्रभावित परिवारों की मदद शुरू कर दी है।




इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग राघव चड्ढा के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और इसे एक सकारात्मक पहल बता रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि ऐसे समय में जनप्रतिनिधियों द्वारा समय पर आर्थिक और प्रशासनिक सहायता देना सबसे बड़ी ज़रूरत है।






 

 

लेखक के बारे में

नवीनतम

अहंकार और 'मैं' के मोह से मुक्ति ही जीवन का सार है

जीवन में जब हम अपने परिवार, मान-प्रतिष्ठा, धन, कारोबार, पद, अधिकार, अपनी पत्नी, पुत्र — सभी पर ‘मैं’, ‘मेरा’, ‘मेरी’...
अनमोल वचन  धर्म ज्योतिष 
अहंकार और 'मैं' के मोह से मुक्ति ही जीवन का सार है

दैनिक राशिफल- 9 सिंतबर 2025, मंगलवार

   मेष - मन प्रसन्न बना रहेगा। अचल संपति की खरीद अथवा कृषि उद्यम में रुचि पैदा होगी। परिवार के साथ...
धर्म ज्योतिष  राशिफल 
दैनिक राशिफल- 9 सिंतबर 2025, मंगलवार

नेपाल में आंदोलन : अब तक 19 की मौत, पीएम ओली के इस्तीफे की मांग

  काठमांडू। नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ 'जेन जी' की ओर से शुरू हुआ आंदोलन अब बड़े जनविरोध जानकारी...
अंतर्राष्ट्रीय  Breaking News  मुख्य समाचार 
नेपाल में आंदोलन : अब तक 19 की मौत, पीएम ओली के इस्तीफे की मांग

शामली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन वारंटी व एनबीडब्ल्यू अभियुक्त गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के आदेश पर जनपद में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के...
शामली 
शामली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन वारंटी व एनबीडब्ल्यू अभियुक्त गिरफ्तार

शामली में 13 सितंबर को लोक अदालत का होगा आयोजन, एसपी ने की लोगों से भागीदारी की अपील

शामली। जनपद शामली में 13 सितंबर 2025 को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के लंबित वादों...
Breaking News  शामली 
शामली में 13 सितंबर को लोक अदालत का होगा आयोजन, एसपी ने की लोगों से भागीदारी की अपील

उत्तर प्रदेश

अंबेडकर नगर में 1 माह में 56 लड़कियों का अपहरण, कांग्रेस विधायक ने सीएम से की एसआईटी जांच की मांग

प्रतापगढ़। रामपुर खास विधानसभा से कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने अंबेडकर नगर...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  मुख्य समाचार  लखनऊ 
अंबेडकर नगर में 1 माह में 56 लड़कियों का अपहरण, कांग्रेस विधायक ने सीएम से की एसआईटी जांच की मांग

मेरठ के सरधना में युवक बॉबी गौतम की हत्या के 4 आरोपित गिरफ्तार

मेरठ। थाना सरधना क्षेत्रान्तर्गत युवक की हत्या के मामले में 4 हत्यारोपी गिरफ्तार किए गए हैं। दिनांक 06 सितंबर की...
उत्तर प्रदेश  मेरठ 
मेरठ के सरधना में युवक बॉबी गौतम की हत्या के 4 आरोपित गिरफ्तार

मेरठ में पोक्सो एक्ट के तहत अभियुक्त सुमित जगदीश गिरफ्तार

मेरठ। थाना जानी पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट में अभियुक्त गिरफ्तार किया है। एसएसपी मेरठ द्वारा जनपद में वाँछित अभियुक्तों की...
उत्तर प्रदेश  मेरठ 
मेरठ में पोक्सो एक्ट के तहत अभियुक्त सुमित जगदीश गिरफ्तार

झांसी में बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश सामने आई

झांसी। जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के उनाव वालाजी मार्ग पर ग्राम भोजला में दिनदहाड़े बाइक सवार को गोली...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  लखनऊ 
झांसी में बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश सामने आई