डीयू में छात्रा उत्पीड़न को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की निष्पक्ष जांच की मांग
नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा के द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को तत्काल जांच की मांग की। अभाविप ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि सत्य सामने आ सके।
अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी के सम्मान, सुरक्षा व हितों के लिए प्रतिबद्ध है। अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करती हैं कि वह इस मामले में संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और विश्वविद्यालय पर विद्यार्थियों व अभिवावकों का भरोसा बना रहे।
उन्होंने कहा कि अभाविप का मानना है कि ऐसी जांच से भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा और विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षित व अनुकूल शैक्षणिक माहौल बना रहेगा। विद्यार्थी परिषद छात्रहित, न्याय, संविधान के मूल्यों और संस्थान की गरिमा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस मामले में बिना किसी पक्षपात के उचित और विधिसम्मत समाधान की मांग करती है।
सार्थक शर्मा ने कहा कि अभाविप यह भी रेखांकित करती है कि पिछले कुछ समय से घटित हो रहे ऐसे प्रकरण लगातार दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और साख पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में बार-बार प्रकरणों का सामने आना न केवल विश्वविद्यालय की छवि को प्रभावित करता है, बल्कि छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के मन में भी असुरक्षा और अविश्वास की भावना उत्पन्न करता है। ऐसे में यह अत्यंत आवश्यक है कि विश्वविद्यालय प्रशासन प्रत्येक मामले में गंभीरता, संवेदनशीलता और संस्थागत जिम्मेदारी के साथ कार्य करे।
सार्थक ने कहा कि अभाविप का मानना है कि छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकार सर्वोपरि हैं, इसीलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि न्याय की प्रक्रिया निष्पक्ष हो। इस संवेदनशील प्रकरण में तथ्यों की विधिसम्मत जांच पूर्ण कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
