नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों के कीमती मोबाइल लूटे, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा। नोएडा के दो थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दो लोगों का कीमती मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। यह घटनाएं थाना सेक्टर-63 और थाना सेक्टर-49 क्षेत्र की है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृत्युंजय नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर- 63 स्थित एक कंपनी में काम करता था। एक नवंबर को उसे कंपनी से निकाल दिया गया। वह रात 8 बजे के करीब ए-8 सेक्टर-63 स्थित कंपनी के बाहर मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार वह रात के समय घटना से भयभीत हो गया तथा सेक्टर-93 स्थित अपने घर चला गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित ने रात को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृत्युंजय का कहना है कि वह घटना वाले दिन डर कर अपने घर चले गए। अगले दिन वह मुकदमा दर्ज करवाने गया तो उसे इधर से उधर भटकाया गया। उसे दो-तीन थानों पर भेजा गया, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उसके काफी कहने के बावजूद पुलिस ने उससे यह लिखवा लिया कि उनका मोबाइल फोन गुम हो गया है। पीड़ित के अनुसार यह घटना वास्तविक में लूट की है। घटना कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। पीड़ित ने पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की जांच कराने की मांग की है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश यादव पुत्र नंदलाल यादव ने थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ऑटो पकड़ने के लिए खड़ा था, इसी बीच वह किसी से फोन पर बात कर रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
