नोएडा में बिजनेसमैन के घर से घरेलू सहायिका लाखों की चोरी कर फरार

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के हाई-फाई सेक्टर-15ए में रहने वाले एक बिजनेसमैन के घर से घरेलू सहायिका लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी आदि चोरी कर फरार हो गई है। पीड़ित ने कुछ दिन पूर्व ही घरेलू सहायिका को पुलिस वेरिफिकेशन कराये बगैर ही अपने घर पर कामकाज के लिए रख लिया था। बिजनेसमैन ने इस मामले में थाना फेस-वन घर पर काम करने वाली सहायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर-15-ए में रहने वाले बिजनेसमैन अश्वनी नवीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर पर कुकिंग का काम करने वाली घरेलू सहायिका अंजलि निवासी जनपद हरदोई ने उनके घर से सोने की चेन और 38 हजार रुपए नकद आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह उनके घर से धीरे-धीरे नकदी चोरी कर रही थी। जब उन्होंने उससे पूछा तो वह काम छोड़कर चली गई।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित ने बातचीत के दौरान बताया कि उनका बिजनेस है, तथा करीब 6 महीने से अंजलि उनके घर पर कुकिंग करने के लिए आती थी। उनके अनुसार पूरे परिवार का घरेलू सहायिका अंजलि पर विश्वास था। उसने उनके विश्वास को तोड़ा है। उन्हें अपने पैसे और सामान चोरी होने से ज्यादा अंजलि द्वारा विश्वासघात किए जाने से गहरा आघात लगा है।
वहीं पुलिस को जांच-पड़ताल के दौरान पता है कि कि घरेलू सहायिका को पुलिस वेरिफिकेशन कराये बगैर ही
पीड़ित ने अपने घर पर कामकाज के लिए रख लिया था। पीडत को उक्त महिला के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस सेक्टर-15ए में लगे सीसीटीवी व अन्य संसाधनों से आरोपी घरेलू सहायिका की तलाश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि घर में चोरी करने की आरोपी घरेलू सहायिका को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।