नोएडा के जारचा में नाली विवाद हत्या मामला: एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद



थाना जारचा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 20 अक्टूबर को अनूप भाटी पुत्र बलबीर भाटी निवासी ग्राम सैथली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रिंस भाटी पुत्र बृजपाल भाटी, बॉबी तोमर निवासी आनंदपुर, मनोज नागर आदि ने नाली से पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में उसके तथा परिवार के लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चला दी। पीड़ित के अनुसार उनके भतीजे दीपांशु उम्र 21 वर्ष की जो कि एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है उसकी कनपटी में पिस्तौल सटाकर गोली मारी गई, जबकि दीपांशु को बचाने आए अजय पाल भाटी (55 वर्ष) के सीने और शरीर के कई जगहों पर ताबड़तोड़ गोली मारी गई। अजय पाल सीआईएसफ से रिटायर्ड थे। इस घटना में सुभाष नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में अजय पाल और दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई थी। आज थाना पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त निखिल बरहेला पुत्र जितेन्द्र को ग्राम आनन्दपुर पुलिया से खटाना की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस व 1 कार स्विफ्ट बिना नंबर प्लेट की बरामद की गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 20 अक्टूबर 2025 को थाना जारचा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सैंथली में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में अजयपाल व दिपांशु की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्त निखिल बरहेला सहित अन्य वांछित थे। उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।