नोएडा में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध हथियार बरामद

नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस और 25 हजारी इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा और मोबाइल स्नैचर बताया गया है। बदमाश के कब्जे से एक मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। उसके खिलाफ हरियाणा और गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अपने आप को घिरा हुआ महसूस कर बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान समीर पुत्र सलाउद्दीन, निवासी ग्राम टाडा, थाना मंडी बुलंदशहर, हाल पता खड्डा कालोनी जैतपुर दिल्ली के रूप में हुई है।
डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि समीर 25 हजार का इनामी है और थाना सेक्टर-39 का वांछित अपराधी है। उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन, अवैध तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।