नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के ओमिक्रान सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर से अज्ञात बदमाशों ने ढाई लाख रुपए नकद और लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया है। बताया जा रहा है कि चोरी उस समय हुई जब शख्स अपने घर से किसी काम की वजह से बाहर गया था। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सुभाष चंद्र पुत्र गजराज सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 24 सितंबर की रात 2 बजे के करीब अज्ञात चोर उसके घर में घुसे। उस दौरान वह अपने घर पर नहीं में नहीं था। इसी दौरान चोरों ने उसके घर में रखे हुए ढाई लाख रुपये नकद तथा लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।