नोएडा में बेटा न होने पर महिला की हत्या, केंद्रीय सुरक्षा बल का जवान और उसकी मां गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का एक जवान और उसकी मां को पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि जवान ने बेटा न होने की वजह से अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित किया और आखिरकार जहर देकर उसकी जान ले ली।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बहन रितु को दो बेटियां हैं जिनकी उम्र क्रमशः आठ और पांच साल है। सास शकुंतला और पति सोनू मलिक लगातार बेटा पैदा करने का दबाव डालते थे। यहां तक कि गर्भावस्था के दौरान लिंग परीक्षण करवाने और दो बार गर्भपात कराने का आरोप भी लगाया गया।
अंकित तोमर ने आरोप लगाया कि उनकी बहन को अक्सर मारपीट और तानों का सामना करना पड़ता था। एक बार तो रितु एक साल तक मायके में ही रही, लेकिन समाज के समझाने पर उसे फिर विदा कर दिया गया। 23 सितंबर की शाम को रितु ने फोन कर बताया कि पति और सास मारपीट कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि आज उसकी हत्या कर देंगे। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया।
अगले दिन जब परिजन ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव स्थित उसके किराए के मकान पर पहुंचे, तो पता चला कि रितु को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी पति सोनू मलिक और उसकी मां शकुंतला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।