नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बदमाशों ने दो कारों का शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ लैपटॉप, नकदी, दस्तावेज तथा और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि आशीष चौहान नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह विशेष निर्यात जोन में स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी कार लेकर सेक्टर- 76 सब्जी मार्केट में गया था। वहां पर उसने अपनी कार खड़ी कर दी तथा खरीदारी करने चला गया। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ कंपनी का लैपटॉप, नकदी, कीमती सामान चोरी कर लिया है।
वहीं थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मनोज कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी कार में सवार होकर दिव्या सोसायटी के सामने स्थित सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गए थे। पीड़ित के अनुसार उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी, तथा सब्जी मंडी में खरीदारी करने चले गए। उन्होंने बताया कि जब वह लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर कार में रखा हुआ उनका कीमती लैपटॉप, पर्स, 1200 नकद, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।