निक्की हत्या केस: पति-ससुर घर के बाहर थे, नया वीडियो से सामने आया सच
गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में पत्नी निक्की की जलाकर हत्या के मामले में नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि घटना के वक्त आरोपी पति विपिन भाटी और उसके पिता घर के बाहर थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में विपिन के घर के बाहर सफेद कार […]
गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में पत्नी निक्की की जलाकर हत्या के मामले में नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि घटना के वक्त आरोपी पति विपिन भाटी और उसके पिता घर के बाहर थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में विपिन के घर के बाहर सफेद कार खड़ी दिख रही है, साथ ही कहा जा रहा है कि विपिन और उसके पिता उस वक्त वहां मौजूद थे।
खानपुर गांव के निवासी सोनू भाटी ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि विपिन का परिवार खेती और किराना व्यवसाय करता है। विपिन अक्सर अपने पिता के साथ दुकान पर बैठता है। उन्होंने कहा कि विवाद बुटीक खोलने को लेकर है और जो मारपीट की पुरानी वीडियो वायरल हो रही है, वह नवंबर 2023 की है। इस बार पुरानी वीडियो को एडिट कर इंस्टाग्राम पर डाला गया है।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
सोनू भाटी ने बताया कि घटना के वक्त मां दया दूध लेने गई थी, और रोहित अपने काम पर था। विपिन और उसके पिता नीचे घर के बाहर मौजूद थे। दोनों बहनों कंचन और निक्की को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था और इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर्स थे, जहां कई बार आपत्तिजनक टिप्पणियां भी आती थीं।
सोनू ने मृतका के भाई की शादी और उससे जुड़े विवादों का भी जिक्र किया, जिसमें 35 लाख रुपये का समझौता शामिल था। उन्होंने आरोप लगाया कि विपिन के परिवार को बदनाम किया जा रहा है, जबकि पुलिस को पूरी सच्चाई मालूम है और समय के साथ सबकुछ साफ हो जाएगा।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
मामले का पूरा घटनाक्रम:
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर निक्की की बर्बर हत्या का मामला सामने आया था। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने विवाहिता को मारपीट कर जिंदा जला दिया। निक्की को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पीड़ित परिवार ने पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, सास दया और ससुर सत्यवीर पर 35 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज मांग और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मृतका की बहन कंचन का आरोप है कि सास दया और विपिन ने मिलकर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जिंदा जला दिया। कंचन ने मारपीट का वीडियो भी बनाया था।
छांगुर बाबा की ₹13 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, दुबई से मिली फंडिंग से बलरामपुर में खरीदी थी
पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और सभी आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !