नोएडा। नोएडा के सेक्टर-150 के पास यमुना नदी किनारे बने अवैध फार्म हाउस को आज प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया। 200 से ज्यादा पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों ने दर्जनों बुलडोजर के साथ मंगलवार को अवैध फार्म हाउसों पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी प्रवीण सालोनिया ने बताया कि यमुना नदी के डूब क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में अवैध फार्म हाउस बने हैं। इन फार्म हाउसों के मालिकों को कई बार नोटिस दिया गया कि वे अवैध निर्माण को हटा ले, लेकिन उन्होंने निर्माण नहीं हटाया। उन्होंने बताया कि आज भारी पुलिस बल के साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी वहां पर पहुंचे। दर्जनो जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने समझा बूझाकर शांत करवा दिया।
बताया जाता है कि अवैध फार्म हाउस को तोड़ने गई प्राधिकरण और पुलिस की टीम पर कई प्रभावशाली लोगो ने अपना दबाव बनाया। सूत्रों के अनुसार यहां पर देश के कई प्रभावशाली लोगों, उद्योगपतियों, नेताओ, अधिकारियों के फार्म हाउस बने हुए हैं। इन फार्म हाउस में आए दिन होने वाली रंगीन पार्टियों को लेकर भी यह क्षेत्र हमेशा चर्चा में रहता है।