शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: अमेरिका के टैरिफ प्रस्ताव से मचा हड़कंप

नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से भारत पर 50 फीसदी तक के टैरिफ प्रस्ताव वाले ड्राफ्ट इश्यू किए जाने की खबर ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार को जोरदार झटका दिया। निवेशकों की चिंता बढ़ने के साथ ही बाजार खुलते ही भारी बिकवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेज गिरावट दर्ज […]
नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से भारत पर 50 फीसदी तक के टैरिफ प्रस्ताव वाले ड्राफ्ट इश्यू किए जाने की खबर ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार को जोरदार झटका दिया। निवेशकों की चिंता बढ़ने के साथ ही बाजार खुलते ही भारी बिकवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेज गिरावट दर्ज की गई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 258 अंकों की गिरावट के साथ खुला। इसके बाद शुरुआती कारोबार में यह करीब 600 अंक टूटकर 81,037 के स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक 0.71 फीसदी यानी 173 अंक गिरकर 24,791 पर पहुंच गया।
एनएसई पर ट्रेड हो रहे 2,529 शेयरों में से 1,958 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि सिर्फ 489 शेयरों में बढ़त देखी गई। गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका द्वारा भारत पर संभावित 50 फीसदी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव माना जा रहा है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका का यह ड्राफ्ट टैरिफ बुधवार से लागू हो सकता है। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो अब रूस से तेल खरीद के मुद्दे के चलते 50 फीसदी तक पहुंच सकता है। इससे भारतीय उत्पादों की अमेरिका में बिक्री महंगी हो सकती है, जिससे निर्यात पर असर पड़ने की आशंका है।
टैरिफ को लेकर बढ़ी इस अनिश्चितता ने खासतौर पर मेटल, ऑटो, टेक और फार्मा सेक्टर में जबरदस्त बिकवाली का माहौल बना दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि जब तक अमेरिका की स्थिति साफ नहीं होती, तब तक बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
बाजार से जुड़े जानकारों का कहना है कि यह सिर्फ एक ड्राफ्ट है, लेकिन इसकी टाइमिंग और संभावित असर ने बाजार को हिला दिया है। निवेशक सतर्क हैं और सुरक्षित क्षेत्रों में पैसा शिफ्ट कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि अमेरिका अपने इस प्रस्ताव को कितनी जल्दी अमलीजामा पहनाता है और भारत सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !