सहारनपुर में छिनैती का खुलासा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 50 हजार नकद बरामद
सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने छिनैती की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से हजारों रूपये की नगदी, बैंक पासबुक व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया। मुजफ्फरनगर में महिला मोर्चा अध्यक्ष […]
सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने छिनैती की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से हजारों रूपये की नगदी, बैंक पासबुक व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 25 अगस्त को वादी विनोद कुमार पुत्र भान्ती प्रसाद जैन निवासी भगवती कालोनी बेहट रोड की तहरीर पर अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों के खिलाफ वादी का बैग झपट्टा मारकर छीनने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
त्यागी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक मनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जनमंच के गेट के पास से छिनैती की घटना में वांछित आरोपी तरुण पुत्र सूरज निवासी बाल्मीकी बस्ती कस्बा व थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। श्री त्यागी ने बताया कि दबोचे गये आरोपी के कब्जे से 50,000 रूपये नकद, एक चश्मे का कवर, एक पासबुक पंजाब नेशनल बैंक व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !