अलीगढ़ में टप्पल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के टप्पल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किसानों और निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि इन लोगों ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, स्थानीय किसानों और निवेशकों को झूठे वादों और फर्जी दस्तावेजों के सहारे ठगकर 61 […]
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के टप्पल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किसानों और निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि इन लोगों ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, स्थानीय किसानों और निवेशकों को झूठे वादों और फर्जी दस्तावेजों के सहारे ठगकर 61 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की थी।
इस पूरे मामले का खुलासा अलीगढ़ पुलिस की जांच के बाद हुआ। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी प्लॉटिंग, जमीन बिक्री और दस्तावेजों की हेराफेरी के जरिए संपत्ति खड़ी की थी। अब पुलिस ने धारा 14(1) के तहत इस अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अजीत कुमार रमण, प्रवीण कुमार और श्रवण कुमार हैं। इन तीनों पर कुल 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और सभी अवैध जमीन बिक्री और प्लॉटिंग के मामलों में लंबे समय से सक्रिय थे। एसपीआरए अलीगढ़ अमृत जैन ने जानकारी देते हुए कहा, “हमें टप्पल क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और सक्रिय भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश मिले थे।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
उसी क्रम में टप्पल पुलिस ने तीन शातिर गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। तीनों मिलकर फर्जी दस्तावेज बनाकर किसानों और निवेशकों को धोखा देते थे। हाल ही में अलीगढ़ पुलिस ने 61 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। आरोपियों को कुंडा कस्बा, प्रतापगढ़ जनपद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।” पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और कितने लोगों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !