मुजफ्फरनगर में बनेगा वेदान्ता विश्वविद्यालय, उच्च शिक्षा मंत्री ने सौंपा आशय पत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को फतेह चंद चैरिटेबल ट्रस्ट, मुजफ्फरनगर को निजी क्षेत्र में प्रस्तावित वेदान्ता विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आशय-पत्र सौंपा। इस विश्वविद्यालय की स्थापना से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों को बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।
यह विश्वविद्यालय ग्राम हुसैनपुर बोपाड़ा, मुजफ्फरनगर में स्थापित किया जाएगा। राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि योगी सरकार लगातार अधिक से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना पर जोर दे रही है ताकि प्रदेश के युवाओं को बेहतर शिक्षा के अवसर यहीं पर उपलब्ध हों।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !