मेरठ में सम्राट मिहिर भोज जयंती पर बवाल, गुर्जर गौरव यात्रा निकालने पर मुखिया गुर्जर समेत 40 गिरफ्तार
मेरठ। सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर मंगलवार को मेरठ और मवाना में गुर्जर गौरव यात्रा को लेकर दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रशासन से अनुमति न मिलने के बावजूद यात्रा निकालने पर अड़े पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर और आयोजक आकाश गुर्जर समेत करीब 40 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर […]
मेरठ। सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर मंगलवार को मेरठ और मवाना में गुर्जर गौरव यात्रा को लेकर दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रशासन से अनुमति न मिलने के बावजूद यात्रा निकालने पर अड़े पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर और आयोजक आकाश गुर्जर समेत करीब 40 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालात बिगड़ने की आशंका में शहर और देहात में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
पथिक सेना ने जयंती पर विशेष यात्रा निकालने की घोषणा की थी। आकाश गुर्जर ने मवाना के बड़ा महादेव मंदिर से तहसील तिराहा तक और मुखिया गुर्जर ने कमिश्नरी चौराहे से यात्रा निकालने की योजना बनाई थी। विवाद की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद समर्थकों ने यात्रा निकालने का प्रयास किया। पुलिस और प्रशासन के मना करने के बावजूद पथिक सेना के लोग मूर्तियों पर माल्यार्पण करने के बाद आगे बढ़े, जिससे पुलिस से धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।
भैंसी गाँव में स्कूल बस की चेकिंग पर हंगामा, ग्रामीणों ने ARTO को घेरा और दी धमकी, वीडियो वायरल
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने दोनों नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। Times of India की रिपोर्ट के अनुसार करीब 40 और अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक 35 लोग गिरफ्तार किए गए। बाद में अधिकांश को मचलका भरवाकर छोड़ दिया गया।
मुजफ्फरनगर में विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख की ठगी, चौकी प्रभारी से है आरोपियों का याराना !
इससे पहले सोमवार को मुखिया गुर्जर को परीक्षितगढ़ थाने में दर्ज कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, हालांकि उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई थी। मंगलवार को वे जमानत पर छूटकर जयंती पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
कटरा-वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा, मुज़फ्फरनगर के युवक समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत
यात्रा पर रोक और गिरफ्तारी से नाराज़ मुखिया गुर्जर ने प्रशासन पर समुदाय के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि 25 सितंबर को बिना अनुमति विशाल आंदोलन किया जाएगा और प्रशासन रोक पाए तो रोककर दिखाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि यही रवैया जारी रहा तो वे समाज के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लेने पर मजबूर होंगे।
मुज़फ्फरनगर में पैसों के लेन-देन में दोस्त की गला घोंटकर हत्या, शव नहर में फेंका, दो गिरफ्तार
घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर मुखिया गुर्जर के समर्थन में पोस्ट किया। दोनों नेताओं ने सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर समाज का गौरव बताया। गौरतलब है कि मिहिर भोज की पहचान को लेकर वर्षों से ठाकुर और गुर्जर समुदाय में विवाद चलता रहा है।
पूरे मामले को देखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, कमिश्नरी चौराहा, मवाना और अन्य संवेदनशील जगहों पर पुलिस और पीएसी की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई थीं। खुफिया विभाग भी लगातार अलर्ट मोड पर रहा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !