गोरखपुर में आप नेता की मौत पर बवाल: पथराव में SHO घायल, लाठीचार्ज कर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
गोरखपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) के स्थानीय नेता कुंज बिहारी निषाद की मौत के बाद मंगलवार को गोरखनाथ क्षेत्र स्थित मेरी गोल्ड अस्पताल में भारी बवाल हो गया। बकाया रुपये को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल कुंज बिहारी पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार दोपहर उनकी मौत होते ही […]
गोरखपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) के स्थानीय नेता कुंज बिहारी निषाद की मौत के बाद मंगलवार को गोरखनाथ क्षेत्र स्थित मेरी गोल्ड अस्पताल में भारी बवाल हो गया। बकाया रुपये को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल कुंज बिहारी पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार दोपहर उनकी मौत होते ही समर्थकों और परिजनों में आक्रोश फैल गया और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ।
जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गांव वाले और समर्थक अस्पताल पहुंचे और मौत को लेकर अस्पताल प्रबंधन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस और प्रबंधन पूरे मामले को एक्सीडेंट बताकर कमजोर करना चाहते हैं। इसी दौरान स्थिति बेकाबू हो गई और भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
पथराव में गोरखनाथ थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में चोट आई है। कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स और पीएसी को बुलाया गया।
हंगामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने अस्पताल और रामपुर गांव में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
मामला 23 अगस्त की रात का है, जब रामपुर गांव में कुंज बिहारी का मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी के बाद आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पहले उन्हें पट्टी और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
छांगुर बाबा की ₹13 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, दुबई से मिली फंडिंग से बलरामपुर में खरीदी थी
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि युवक की मौत के बाद कुछ लोगों ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की और पुलिस पर हमला किया। थानाध्यक्ष शशिभूषण राय घायल हुए हैं। पहले से दर्ज केस में अब हत्या की धाराएं जोड़ी गई हैं और नामजद व अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !