सहारनपुर में हर ग्राम पंचायत में ग्रीन चौपाल आयोजित करने के निर्देश
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिये कि सतत् विकास की अवधारणा को जनमानस से जोडने हेतु सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में ग्रीन चौपाल का आयोजन किया जाए। जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रीन चौपाल बनाई जाए। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान द्वारा की जाए। इसके तहत सभी सचिवों का संवेदीकरण किया जाए। […]
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिये कि सतत् विकास की अवधारणा को जनमानस से जोडने हेतु सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में ग्रीन चौपाल का आयोजन किया जाए। जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रीन चौपाल बनाई जाए। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान द्वारा की जाए। इसके तहत सभी सचिवों का संवेदीकरण किया जाए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिये कि पर्यावरण को संरक्षित करने एवं हरियाली बनाने के लिए ग्रीन चौपाल प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को आयोजित किया जाए। उन्होने इस माह में आने वाले शुक्रवार को ग्रीन चौपाल को सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। पर्यावरण संरक्षण वर्तमान की महती आवश्यकता है।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली को अपनाने, कृषि वानिकी के सतत् कृषि-वन मॉडल को प्रोत्साहित करने तथा पारम्परिक पर्यावरणीय ज्ञान को पुर्नस्थापित करने का प्रयास करें। उन्होने ग्रीन चौपाल के आयोजन के सम्बन्ध में समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। ग्रीन चौपाल के तहत ग्राम प्रधान अध्यक्ष रहेंगे। इसके साथ बीट अधिकारी वन विभाग सदस्य सचिव के साथ ही ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समूह, विद्यालय के अध्यापक, आंगनवाडी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, प्रगतिशील कृषक या कृषक, पर्यावरणविद् एवं स्थानीय एनजीओ के प्रतिनिधि, जैव विविधता प्रबन्धन समिति के प्रतिनिधि, समाज के संभ्रान्त जन शामिल रहेंगे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !