नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डा. लोकेश एम ने मंगलवार को उद्यान और सिविल विभाग से संबंधित कार्यों का जायजा लेने के लिए नोएडा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अनुरक्षण व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्हें कई जगहों पर सड़क पर गड्ढे मिले, सफाई व्यवस्था भी कई जगहों पर सही नहीं मिली। इस विषय पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सफाई की दयनीय स्थिति पर संबंधित सुपरवाईजर का 1 माह का वेतन रोकने का निर्देश वित्त विभाग को दिया।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने सेक्टर-128 गोल-चक्कर, एक्सप्रेस-वे के समानान्तर 45 मीटर चौड़ी रोड, सेक्टर-128 से सेक्टर-150 तक एवं सेक्टर-153 गोल-चक्कर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने सेक्टर-128 गोलचक्कर पर बनाये जा रहे मैसूर-क्लाॅक टावर का निर्माण कार्य 10 दिन में पूरा करते हुए संचालित किये जाने का उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया।
इसके अलावा उन्होंने सेक्टर-132 गोलचक्कर पर पीक आवर्स में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने के लिए गोलचक्कर पर रोटरी की चौड़ाई कम करते हुए तथा सड़क की चौड़ाई बढ़ाने एवं सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए आगणन प्रस्तुत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मार्गों पर विभिन्न स्थानों पर गड्ढे पाये गये, जिनको अगले 24 घंटे में भरवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीईओ को सेक्टर-135 सिंचाई नाले से ग्राम छपरौली, सेक्टर-167 तक सड़क पर सफाई व्यवस्था दयनीय मिली। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित सुपरवाईजर का 1 माह का वेतन रोकने एवं स्वास्थ्य-निरीक्षक का स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही उक्त मार्ग की दो दिनों में पूर्ण सफाई कराते हुए पत्रावली पर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल, निदेशक (उद्यान) आनन्द मोहन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।