नोएडा। यदि आप अपने घरों के कामकाज के लिए घरेलू सहायक या सहायिका रख रहें है तो उनका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करा लें, अन्यथा आपको पछताना पर सकता है। नोएडा में आये दिन लोगों के घरों में कामकाज करने वाले सहायक या सहायिका कीमती सामान चोरी कर फरार हो रहे है। नोएडा में एक बार फिर घरेलू सहायिक व सहायिका द्वारा दो घरों से लाखों रुपए कीमत के जेवरात व नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि गणेश चंद्र पुत्र सुरेश चंद्र निवासी ई-6 सेक्टर-12 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर पर रेखा नामक एक महिला साफ-सफाई करने के लिए काम मांगने आई थी। उन्होंने उसे काम पर रख लिया, तथा पहचान पत्र आदि लाने के लिए कहा। उसने कहा कि वह अगले दिन पहचान पत्र लाकर देगी। पीड़ित के अनुसार अगले दिन महिला उनके घर पर काम करने आई। परिवार के सभी लोग पहली मंजिल पर मौजूद थे। जब वह ग्राउंड फ्लोर पर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर की अलमारी खुली हुई है। अलमारी से लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी हो गए थे। पीड़ित ने महिला पर शक जाहिर किया है कि उसने उनके घर से सामान चोरी किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में नौकरानी रेखा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं थाना फेस-3 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर में काम करने वाले नेपाली नौकर ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात तथा करीब आठ लाख रुपये नकद चोरी कर लिया है। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महेश शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-121 स्थित एक सोसायटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके यहां नेपाली नौकर गणेश भारती काम करता था। पीड़ित का आरोप है कि वह किसी काम से बाहर गए थे, तथा उनकी पत्नी घर पर नहीं थी। इसी बीच आरोपी ने करीब 8 लाख रुपए नगद और लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया और घर से भाग गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।