नोएडा में सिकंदराबाद एसडीएम को दूषित पानी की बोतल भेंटकर किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
नोएडा। गौतमबुद्व नगर लोकसभा क्षेत्र के जोखाबाद (सिकंदराबाद) औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते जल व वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनूठा प्रदर्शन करते हुए सिकंदराबाद के उप जिलाधिकारी दीपक पाल को सरकारी हैंड पंप से निकल रहे दूषित पानी की बोतल भरकर उपहार के रूप में भेंट की। वहीं दूषित पानी की समस्या के समाधान की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
धरना-प्रदर्शन के दौरान करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व प्रेमराज भाटी ने बताया कि बुलंदशहर के अंतर्गत जोखाबाद औद्योगिक इकाइयां मानकों के अनुरूप कार्य नहीं कर रही हैं। इस क्षेत्र की फैक्ट्रियां केमिकल युक्त दूषित जल को बोर के माध्यम से जमीन में उतार रहे हैं। कुछ फैक्ट्रियां केमिकल युक्त पानी को खुलेआम नालों में छोड़ रहे हैं। दुषित एवं बदबूदार पानी की वजह से लोगों को सांस लेने में भी भारी दिक्कत हो रही है वहीं लगातार भूजल भी दूषित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की अधिकतर फैक्ट्रियों की चिमनियों से काला धुआं निकलता हुआ दिखाई देता है जो बड़े स्तर पर पर्यावरण को नष्ट कर रहा है एवं वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है। वहीं फैक्ट्रियों के द्वारा लगातार ध्वनि प्रदूषण भी किया जा रहा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लगातार हम लोग शिकायत कर रहे हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हो रही है। इसके विरोध में क्षेत्र के विभिन्न गांव के सरकारी हैंड पंपों का दूषित पानी एसडीएम दीपक पाल को सौंपा गया।
इस दौरान कृष्णपाल यादव, ब्रह्मपाल कपासिया, मोहित अधाना, बसंत भाटी, वीर सिंह भाटी, मनोज अधाना, उमेश यादव, उधम सिंह, झम्मन सिंह, नीरज भड़ाना, भीम सिंह, चेतन अधाना, विजय प्रधान, सौरभ भाटी, राजकुमार पीलवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
