नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी के मेस के खाने में कीड़े निकलने पर छात्रों ने विरोध जताया है। आरोप है कि एक लाख से अधिक रुपये देने के बाद भी उन्हें कीड़े वाला खाना परोसा जा रहा है। छात्रों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बुधवार को पोस्ट किया। वीडियो के माध्यम से उन्होंने कीड़ों को भी दिखाया है। वीडियो बनाने वाले छात्र ने बताया कि वह इस खाने के लिए हर साल एक लाख 70 हजार रुपये जमा करते हैं।
वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के अध्यक्ष मोहित नागर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों की सेहत के साथ बेनेट यूनिवर्सिटी की ओर से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा भारी-भरकम फीस लेने के बावजूद छात्रों को उचित भोजन नहीं परोसा जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। हालांकि, इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं इस घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।