पापा कहां चले गए…?-बीएलओ सर्वेश की बेटियों की चीखें पूरे गांव को रुला गईं वायरल वीडियो ने बढ़ाया दर्द
Moradabad News: मुरादाबाद के भोजपुर क्षेत्र में बीएलओ सर्वेश सिंह की आत्महत्या ने पूरे परिवार और गांव को शोक में डुबो दिया है। घर में मौजूद तीनों बेटियां लगातार एक ही सवाल पूछ रही हैं-“पापा कहां चले गए? पापा कब वापस आएंगे?” इन मासूम आवाज़ों ने माहौल और भी दर्दनाक बना दिया।
बच्ची ने देखा पिता का आखिरी रूप
सर्वेश की तैनाती पर नया मोड़
जिला प्रशासन के दस्तावेज़ बताते हैं कि बूथ नंबर 406 पर पहले शिक्षक रिंकू को तैनात किया गया था। उन्होंने पारिवारिक समस्या के चलते खुद को हटाने का अनुरोध किया। इसके बाद सर्वेश सिंह ने खुद लिखित में बीएलओ बनने की इच्छा जताई थी और उन्हें नियुक्त कर दिया गया।
ड्यूटी का दबाव या अधूरा एसआईआर?-परिवार के सामने उठे गंभीर सवाल
7 अक्टूबर को सर्वेश सिंह को बीएलओ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। बताया जाता है कि एसआईआर (SIR) रिपोर्ट पूरी न होने का तनाव उन्हें लगातार परेशान कर रहा था। रविवार तड़के लगभग चार बजे उनका शव घर में फंदे से लटका मिला। परिवार का कहना है कि सर्वेश मानसिक दबाव में था और मदद मांगने की स्थिति में भी नहीं था।
स्कूल में सहायक अध्यापक
सर्वेश सिंह, जो कंपोजिट विद्यालय जाहिदपुर सीकमपुर में सहायक अध्यापक थे, हमेशा शांत स्वभाव और जिम्मेदार कर्मचारी के रूप में जाने जाते थे। परिवार का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ड्यूटी का तनाव उन्हें इस हद तक तोड़ देगा।
