नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी के पास एक पार्क में 65 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। इसके अलावा थाना सेक्टर- 63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। लोगों का कहना है कि महिला की मौत डेंगू बीमार के चलते हुआ है। वहीं मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कृपाल पुत्र बाबूराम उम्र 65 वर्ष मूल निवासी जनपद संत कबीर नगर का शव सदरपुर कॉलोनी के पास स्थित डिफेंस एंक्लेव के पार्क में मिला है। उन्होंने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
इसके अलावा थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि यशोदा देवी पत्नी अमित कुमार उम्र 35 वर्ष छीजारसी कॉलोनी में रहती थी। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए आज नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतका के परिजनों के अनुसार महिला डेंगू बीमारी से ग्रसित थी। परिजनों का कहना है कि डेंगू के चलते ही उसकी मौत हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।