गौतम बुद्ध नगर में करवा चौथ की तैयारियों से बाजारों में आई रौनक, महिलाओं में दिखा उत्साह

गौतम बुद्ध नगर। आगामी शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत है। अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करने वाली महिलाओ ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। करवा चौथ व्रत के लिए शहर के मॉल, कस्बों के बाजारों में रौनक दिखने लगी है।
10 अक्तूबर को व्रत है जिसकी खरीदारी के लिए महिलाएं बाजार पहुंचने लगी हैं। बाजारों से श्रृंगार के सामान, चूड़ियां, जेवरात,कपड़े,करवा, व्रत कथा चित्र इत्यादि की खरीदारी जमकर की जा रही है। मंगलवार को बारिश के बीच भी महिलाएं खरीदारी करने पहुंचीं।
पूजन सामग्री और श्रृंगार की वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ देखने को मिली।
मंगलवार को शहर के सेक्टर 18, अट्टा मार्केट, सेक्टर-62 और 50 समेत कई बाजारों में खासी चहल पहल देखने को मिली। व्यापारी नरेश कुच्छल ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है। अभी से ही डिजाइनर साड़ियों और रेडीमेड सूट्स की मांग सबसे अधिक है। वहीं, कृत्रिम आभूषणों और बैंगल्स की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ जुट रही है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी करवाचौथ से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री में तेजी आई है। बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी गश्त बढ़ा दी है। ट्रैफिक पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष व्यवस्थाएं की हैं ताकि खरीदारों को असुविधा न हो। त्योहार को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। महिलाएं व्रत की तैयारी में जुटी हैं, वहीं ब्यूटी पार्लर और सैलून में भी अपॉइंटमेंट्स की भरमार है।
वही ग्रामीण क्षेत्र के रबुपुरा के मुख्य बाजार और नया बाजार में दुकानों पर मंगलवार को दिनभर महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। महिलाएं करवा चौथ पर प्रयोग में लाई जाने वाली पूजन सामग्री, सिंदूर, रोली, जल का लोटा, सूखे मेवा और मिट्टी के दिए समेत अन्य सामग्री खरीदतीं नजर आईं। जेवर में पारंपरिक वस्त्रों और साज-सज्जा के सामान की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार बिक्री पिछले साल की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद है।
आज सुबह से हो रही बारिश के बीच भी महिलाओं का उत्साह कम नहीं हुआ। कस्बा बिलासुपर मे स्थानीय महिलाएं कस्बे की बाजार में खरीदारी को पहुंचीं। महिलाओं ने कहा, करवा चौथ का महत्व विशेष होता है। वही कस्बा दादरी कस्बा सूरजपुर सुमित विभिन्न बाजारों में खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भीड़ सुबह से ही उमड़नी शुरू हो गई। कुछ महिलाओं का यह भी कहना है कि दुकानदार बोहनी के समय रेट ठीक लगाते हैं, इसीलिए वे सुबह के समय खरीदारी करने पहुंची हैं।
