नोएडा। नोएडा के थाना फेस -3 क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की महिला सिपाही के पति ने पिटाई कर दी थी। उपचार के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि रामदेव तिवारी का भाई सत्यदेव तिवारी प्लंबर का काम करता था। पिछले काफी समय से वह ठेकेदार राजकुमार के साथ काम कर रहा था। 8 सितंबर को सत्यदेव और राजकुमार मामूरा गांव में थे। इसी दौरान वहां पर सेक्टर-39 में रहने वाला सचिन यादव आया। सचिन की पत्नी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है।
राजकुमार से रुपए को लेकर सचिन की कहा सुनी होने लगी। इसका विरोध करने पर सचिन ने सत्यदेव से अभद्रता की। विवाद बढ़ने पर सचिन ने गुस्से में आकर सत्यदेव के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। वहां पड़े डंडे से सत्यदेव के सिर पर कई वार किया। काफी देर तक पीटने पर सत्यदेव बेहोश हो गया। सत्यदेव के सिर व मुंह से खून निकलने लगा। उसके बाद सचिन धमकी देता हुआ वहां से चला गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल सत्यदेव को राजकुमार और स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, वहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पीड़ित के मुताबिक सत्यदेव के सिर में चोट लगी थी, और वह कोमा में था। उसका उपचार वेंटिलेटर पर चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सचिन यादव को सत्यदेव की मृत्यु से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में उचित धारा की बढ़ोतरी की जा रही है। वह मौजूदा समय में जिला कारागार में निरुद्ध है।