नोएडा: बरौला में करंट लगने से श्रमिक की मौत, रबूपुरा में गृह क्लेश से महिला ने फंदा लगाकर दी जान
नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में निर्माणाधीन एक मकान में काम कर रहे श्रमिक को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। वहीं थाना रबूपुरा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने गृह क्लेश से तंग आकर गले में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस दोनों मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि राजू शाह पुत्र भिखारी शाह बरौला गांव में निर्माणाधीन एक मकान में काम कर रहा थे। उन्होंने बताया कि वह सोमवार की शाम को मकान के छत पर लोहे की सरिया चढ़ा रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रही बिजली की तार से लोहे की सरिया छू गया, जिसकी वजह से उसे करंट लग गया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में राजू शाह को उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-50 स्थित नियो अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं थाना रबूपुरा क्षेत्र के मोहल्ला विलोचन में रहने वाली एक महिला ने गृह क्लेश से तंग आकर गले में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों ने बताया कि झगड़े से नाराज होकर महिला ने यह कदम उठाया है। असलम ने बताया कि उसकी पत्नी हिना ने बीती रात को गृह क्लेश के चलते घर के अंदर ही अपने दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर जान दे दी। मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी।
