बिहार। जिले के हाजीपुर में लंबे समय बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का दौरा चर्चा में रहा. चिराग ने सबसे पहले अपने स्वर्गीय पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसकी जानकारी पहले से लोगों को दी गई थी.
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि धक्का-मुक्की शुरू हो गई और लोग एक-दूसरे से कंबल छीनने लगे. चिराग पासवान ने कुछ लोगों को अपने हाथों से कंबल दिए, लेकिन अफरा-तफरी बढ़ती देख वह मौके से निकल गए. जिन लोगों को कंबल नहीं मिला, उनमें नाराजगी देखी गयी. नाराज लोगों ने मौके पर मौजूद स्थानीय भाजपा विधायक अवधेश सिंह को घेर लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई. जब लोगों ने शिकायत की कि कार्यक्रम में अव्यवस्था रही और कंबल नहीं मिले, तो विधायक ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह कार्यक्रम चिराग पासवान का है. इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर वहां से निकलने में ही भलाई समझी.
कई लोगों ने मीडिया से बात करते हुए नाराजगी जताई. उनका कहना था कि कंबल वितरण के नाम पर बुलाया गया, लेकिन कंबल खास लोगों को ही दिए गए. “क्या वोट सिर्फ वही लोग देते हैं?” एक व्यक्ति ने सवाल उठाया. दिलचस्प बात यह रही कि कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर चिराग पासवान ने अपने एक समर्थक के साथ जन्मदिन मनाया और केक काटा।