दिल्ली रवाना हुई रोहिणी! राजनीति और परिवार दोनों से किनारा—रोहिणी का बड़ा धमाका!
पटना। बिहार की राजनीति में हलचल नई बात नहीं, लेकिन इस बार तूफान लालू प्रसाद यादव के घर के भीतर से उठा है। रविवार को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया, जिसने पूरे राजनीतिक गलियारे में अचानक गर्मी ला दी।
यह एक लाइन ही काफी थी बिहार की सियासत में भूचाल खड़ा करने के लिए।
पोस्ट में उन्होंने सीधे उन नामों का ज़िक्र किया, जिन पर उनका गुस्सा था—संजय, रमीज़ और तेजस्वी यादव। रोहिणी ने कहा कि इनका नाम लेते ही लोगों को गाली दिलवाई जाती है, बदनाम किया जाता है, यहां तक कि “चप्पल उठाकर मारा जाता है।”
उनकी यह खुली नाराजगी सिर्फ पारिवारिक मतभेद नहीं बताई जा रही, बल्कि RJD की हालिया चुनावी हार से जुड़े सवालों की ओर भी इशारा करती है। बिहार चुनाव में पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद RJD लगातार आलोचना के केंद्र में है—रणनीति कहां चूकी, नेतृत्व कमजोर पड़ा या जनसंपर्क फेल हुआ?
और अब, जब परिवार के भीतर ही दरारें स्पष्ट दिखने लगीं, तो राजनीतिक संकट और गहरा हो गया है।
रोहिणी ने यहां तक कह दिया कि वह राजनीति भी छोड़ रही हैं और परिवार से भी दूरी बना रही हैं। उनका दिल्ली के लिए रवाना होना सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि संकेत माना जा रहा है—निराशा, अलगाव और एक नए मोड़ की शुरुआत।
सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या यह लालू परिवार में गंभीर अंदरूनी कलह है?
क्या RJD नेतृत्व पर सवाल अब खुले मंच पर उठ रहे हैं?
क्या रोहिणी आचार्य वाकई राजनीति से किनारा करेंगी, या यह बड़े राजनीतिक बदलाव का संकेत है?
फिलहाल इतना तय है—बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेने जा रही है, और इस बार कहानी की शुरुआत सत्ता के गलियारों से नहीं, बल्कि लालू यादव के घर के भीतर से हुई है।
