Haryana Crime News: भिवानी जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार दोपहर अचानक दिनदहाड़े गोली चल गई, जिससे सभी लोग डर के मारे सहम गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक कुर्सी पर बैठा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर पिस्तौल तानकर सीने में गोली दाग दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।
घायल युवक का उपचार
घायल युवक को तुरंत मौके से उठाकर उपचार के लिए भिवानी जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इस दौरान घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें लोग युवक को गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
गोली चलने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर गोली चलाने के बाद तुरंत फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में सुराग जुटा रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। न्यायालय परिसर में हुई इस फायरिंग ने वहां सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।