चलती ट्रेन में रिश्तों का खून! मामा ससुर ने दामाद पर बरसाए 30 से अधिक चाकू के वार, सिहोरा स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर हुआ फरार
Madhya Pradesh News: कटनी-जबलपुर रेलखंड पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। नर्मदापुरम जिले के रहने वाले 31 वर्षीय शैलेंद्र हांडिया की उसके मामा ससुर गोविंद रघुवंशी ने चलती ट्रेन में चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि परिवारिक विवाद और तलाक के मसले को लेकर दोनों के बीच बहस बढ़ी, जो देखते ही देखते खूनी वारदात में बदल गई। गोविंद ने शैलेंद्र पर 30 से ज्यादा वार किए और फिर मौके से ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। यह घटना धनबाद-उधना स्पेशल ट्रेन (09040) के एस-4 कोच में हुई।
तलाक के मुद्दे पर भड़की थी बहस
चाकू पहले से छिपाकर लाया था आरोपी
घटना के बाद जांच में सामने आया कि गोविंद पूरी तैयारी के साथ हत्या करने निकला था। उसने चाकू पहले से अपने पास छिपाकर रखा था और जानबूझकर उस डिब्बे में सवार हुआ, जहां बहुत कम यात्री बैठे थे। ट्रेन जब सिहोरा स्टेशन पार कर गोसलपुर की ओर बढ़ी, तब उसने अचानक शैलेंद्र पर हमला कर दिया। आरोपी ने लगातार वार करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया। कोच में मौजूद यात्री जब तक समझ पाते, तब तक आरोपी ट्रेन से कूदकर भाग चुका था।
दहशत में यात्री
ट्रेन में सवार यात्रियों ने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। जैसे ही ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर पहुंची, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और GRP जवानों ने घायल शैलेंद्र को ट्रेन से उतारा। उसे तुरंत मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मरचुरी में रखा गया है, और पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।
रिश्तों में बढ़ती कटुता का दर्दनाक उदाहरण
पुलिस के अनुसार, यह घटना एक घरेलू विवाद की परिणति है, जिसमें तलाक की खाई इतनी गहरी हो गई कि मौत ही अंत बन गई। आरोपी गोविंद रघुवंशी, पिपरिया का निवासी है, और फिलहाल फरार बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए GRP और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई है।
यह वारदात न सिर्फ रेल सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि पारिवारिक विवाद किस हद तक भयावह रूप ले सकते हैं।
