बिग बॉस 19: तान्या को 'फ्लिपर' कहने पर जीशान से भिड़ीं, बोलीं- "दो कौड़ी की सोच है उसकी"

मुंबई। सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। ताजा विवाद में जीशान कादरी और तान्या मित्तल के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जहां जीशान ने तान्या को "फ्लिपर" का टैग दे दिया, वहीं तान्या इस बात से आहत होकर फूट-फूटकर रो पड़ीं।
तान्या ने बात बढ़ते देख खुद को अलग किया और कहा, "मैं इतने चीप लोगों के साथ पहले कभी नहीं रही।" इसके बाद तान्या भावुक हो गईं और नीलम के सामने रोती नजर आईं। दूसरी ओर, जीशान ने भी तान्या पर पलटवार करते हुए कहा, "दो कौड़ी की सोच है उसकी। अगर दोस्ती में इतना सोचती है, तो गेम में क्या करेगी?"
शो का यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ लोग जीशान की साफगोई की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ तान्या के इमोशनल ब्रेकडाउन से सहानुभूति जता रहे हैं।
बिग बॉस 19 की शुरुआत के कुछ ही हफ्तों में घर के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे शो की टीआरपी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।